आप
सभी को ही एक बात कभी भी नहीं भूलनी चाहिए कि प्रारम्भ में जब धर्म को स्वीकार
करने चले थे या चलने लगे थे तब हम लोगों का लक्ष्य धन-जन एकत्रित करने के लिए, बढ़िया से बढ़िया आश्रम
बनवाने के लिए अथवा खूब प्रचारित-प्रसारित होने और काफी मान-सम्मान आदि-आदि पाने के लिए हम सभी गुरुजन-सद्गुरुजन, तथाकथित भगवानजी लोग और अनुयायी-शिष्यगण (धर्म-प्रेमी-धर्मात्मागण) नहीं आए थे । आप सभी 'ज्ञान-तत्त्वज्ञान' पाने के लिए -- आप
अपने निज रूप यानी 'हम' जीव-रूह-सेल्फ को जानने-देखने और
पहचानने तत्पश्चात् आत्मा-नूर- सोल-ज्योतिर्मय शिव और परमात्मा-परमेश्वर-खुदा-गॉड-भगवान् को अलग-अलग जानते-देखते हुए भी बात-चीत
सहित साक्षात्-दर्शन पाने के लिए, साथ
ही साथ मुक्ति और अमरता का साक्षात् बोध पाने के लिए ही 'धर्म'
को स्वीकार किए थे ! क्या यह 'सच' ही नहीं है ? फिर आज धान-जन-आश्रम-मान-सम्मान आदि-आदि झूठे मायावी चकाचौंध के पीछे अपने 'मूल उद्देश्य' से क्यों भटक गए ?
आप
सबके पास कितना धन हो गया है जो अपने मूल उदेद्श्य भगवत् प्राप्ति व मुक्ति-अमरता के साक्षात् बोध से ही भटक गए ? क्या कुबेर से
भी अधिक धन हो गया है ? नहीं ! कदापि
नहीं !!
कितना
जन (अनुयायी शिष्यजन) आप बना लिए हैं ? क्या 33 करोड़
वाले देवराज इन्द्र से भी अधिक है ? नहीं ! कदापि नहीं !!
आप
कितनी क्षमता-सिध्दि हासिल कर लिए ? क्या सभी के ही मृत्यु रूप यमराज और सृष्टि के संहारक शंकरजी से भी अधिक ?
नहीं ! कदापि नहीं !!
कितने
आश्रमों की रचना (निर्माण) कर-करा लिए हैं ? क्या सृष्टि के
रचयिता विश्वकर्मा और ब्रह्मा जी से भी अधिक ? नहीं !
कदापि नहीं !!
कुल
कितने अनुयायी-शिष्य आपके पीछे-पीछे रहते-चलते
हैं ? क्या दस हजार अनुगामियों के साथ चलने वाले
दुर्वासा से भी अधिक ? नहीं ! कदापि
नहीं !!
जब
तैंतीस करोड़ देवताओं का राजा इन्द्र जी भी भगवान् नहीं हैं;--जब सभी को मौत (मृत्यु) देने
वाले यमराज जी भी भगवान् नहीं है;--उमा-रमा-ब्रह्मानी जी भी जब भगवान् नहीं है; सभी सिध्दियों के अधिष्ठाता
सृष्टि संहारक शंकर जी भी भगवान् नहीं है तो एक बार आप अपने को तो देखिए ! धन(कुबेर)-जन(इन्द्र)-आश्रम(ब्रह्मा)
मान-सम्मान (महादेव-महेश) भी भगवान् या भगवदावतारी नहीं हैं तो आप कौन
और कितने में हैं ? देखिए तो सही ! झूठी
मान्यता कब तक ठहर पायेगी ? मात्र तभी तक तो-जब तक 'सत्य' को समाज में
मान्यता नहीं मिल जाती और 'परमसत्य' जब
अवतरित हो ही चुका है तो मान्यता तो मिलनी ही मिलनी है । समाज को उस परम सत्य रूप
परमात्मा के पूर्णावतार को मान्यता तो देनी ही देनी पड़ेगी । मान्यता देनी तो समाज
की मजबूरी होगी-चाहे रोकर दे चाहे हँस कर दे-देनी तो पड़ेगी ही ।
जब ये उपर्युक्त कुबेर-इन्द्र-यमराज-शंकर जी-विश्वकर्मा-ब्रह्मा जी-दुर्वासा आदि -आदि
भगवान्-भगवदावतार नहीं बने, अपने को
ऐसा घोषित नहीं किए-कराए तो आप लोग ऐसा क्यों बनने-करने में लगे हैं ? अपने को ही क्यों घोषित करने-करवाने में लगे हैं ? क्या ये लोग मन्त्र-तन्त्र वाले मांत्रिक-तान्त्रिक नहीं थे क्या ये लोग
ॐ वाले नहीं थे ? सोऽहँ-ह ँ्सो वाले
नहीं थे ? क्या ये सिध्द-शक्ति-सत्ता-सामर्थ्य-योग-साधना- अध्यात्म वाले नहीं थे ? क्या ये तथाकथित गायत्री यथार्थत: ॐ देव क्षमता वाले
नहीं थे ? क्या ये ज्योतिर्बिन्दु रूप शिव वाले नहीं थे ?
एक बार थोड़ा अहंकार-अभिमान से अलग-ऊपर-परे होकर तो अपने को देखने का
प्रयास कीजिए, समझ में आने लगेगा। ॐ-सोऽहँ-ह ँ्सो-ज्योति र्बिन्दु
रूप शिव न कभी भगवान् था, न है और न होगा। ॐ का पितामह और सोऽहँ- ह ँ्सो का पिता सम्पूर्ण
शक्तियों सहित आत्मा-ईश्वर-ब्रह्म-नूर-सोल-दिव्य ज्योति-ज्योति र्बिन्दु रूप शिव का भी पिता व सम्पूर्ण सृष्टि का उत्पत्ति-स्थिति-संहार कर्ता रूप परमतत्त्वम् रूप
आत्मतत्त्वम् शब्दरूप अलम्-गॉड रूप परमात्मा-परमेश्वर ही खुदा-भगवान् था, है
और रहेगा भी । उन्हें स्वीकार कर लेने में ही सभी का कल्याण है । परम कल्याण है ।
अन्यथा अपनी करनी और झूठी मान्यता का दुष्परिणाम जब सामने आएगा तब ये झूठी मान्यता
वाले ये धन, जन (शिष्य-अनुयायीगण) ये महल अट्आलिकाओं वाले आश्रम-प्रचार-प्रसार आदि-आदि कुछ काम
नहीं आएँगे तड़पना छटपटाना तो पड़ेगा ही पड़ेगा--- प्रायश्चित
मात्र से काम नहीं चल पाएगा । झूठी करनी-झूठी मान्यता का लाभ
आप लोग लेंगे तो दण्ड रूप दुष्परिणाम कौन झेलेगा ? आप लोग-सिर्फ आप लोग ही । यह आप सभी को डरा-धमका नहीं रहा
हूँ बल्कि सचेत कर रहा हूँ कि सम्हल जाइए-सम्भल जाइए!
अब से झूठी मान्यतायें छोड़कर परम सत्य को सहर्ष स्वीकार कर सत्य के
ही हो जाइए-हो जाइए-हो ही जाइए । अब
देर करने में तड़पना-पछताना ही हाथ लगेगा। सब भगवत् कृपा ।